MP Election 2023: BJP candidate Kailash Vijayvargiya seen frying puri

पूड़ी तलते विजयवर्गीय
– फोटो : amar ujala digital



विस्तार


मालवा निमाड़ की सीटों पर हेलीकाप्टरों से चुनावी दौरे करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का शुक्रवार को एक समाज के कार्यक्रम में अलग अंदाज दिखा। वे बड़े से कड़ाव में पूड़ी तलते नजर आए। पूड़ी को तलने के बाद वे झारे से पुडि़यां भी निकलते रहे और फिर समाज के दूसरों लोगों ने पुडि़यों को पंगत में परोसा।

मतदाताओं की नजरों में चढ़ने के लिए उम्मीदवार अलग-अलग कार्य करते नजर आ रहे हैं। अब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। दरअसल बलाई समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे विजयवर्गीय समाजजनों के लिए पुड़िया तलते नजर आए।

राजा बली के वंशज बलाई समाज का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें विजयवर्गीय और उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय शामिल हुए। क्षेत्र क्रमांक 1 के नगीन नगर स्थित पटेल धर्मशाला में बलाई समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

सम्मेलन में भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे विजयवर्गीय को समाज अध्यक्ष नरेंद्र राठौर भोजनशाला दिखाने के लिए लेकर गए थे। वहां हलवाई कढ़ाई में पुड़िया तलता नजर आया।

उसे देख विजयवर्गीय खुद को रोक नही सके और पूड़ी तलने बैठ गए। उन्होंने कई सारी पुड़िया तलकर समाज जनों को खिला भी डाली। इस दौरान भाजपा नेता हरिनारायण यादव सूरज केरो, निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, संदीप दुबे, दीपक जैन टीनू, आदि मौजूद थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें