Kamal Nath wrote a letter to the people of Madhya Pradesh

मोदी के बाद अब कमलनाथ ने लिखा पत्र
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लेटर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का पत्र सामने आया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की महिला वोटरों को पत्र लिखकर साधने का प्रयास किया है। 

प्रदेश की बहनों के नाम लिखे इस खत में नाथ ने कांग्रेस सरकार बनते ही 1 जनवरी 2024 से नारी सम्मान योजना के तहत बहनों को 1500 रुपये देने की बात कही गई है। पत्र में नाथ ने लिखा है कि सबसे पहले नारी सम्मान योजना के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही उन्होंने बहनों से ये वादा भी किया है कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जायेगा।100 रुपये 100 यूनिट बिजली बिल, 200 यूनिट पर हाफ बिजली बिल का वादा भी पत्र में  कमलनाथ ने किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कांग्रेस का वचन पत्र पढ़ने की भी जनता से की अपील की है।

घर घर पहुंचाए जाएंगे पत्र

कमलनाथ के इस पत्र को कांग्रेस मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाएगी। इतना ही नहीं कांग्रेस वर्कर महिलाओं को यह पत्र उनके घर पहुंच कर पढ़कर सुनाएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि उनके भाई कमलनाथ ने उनके लिए क्या-क्या वचन दिए हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पार्टी सामने आई थी जिसमें उन्होंने डबल इंजन सरकार की बात करते हुए मोदी सरकार के नाम पर वोट देने की अपील की थी। भाजपा भी पीएम के इस पत्र को घर घर पहुंचा रही है। अब चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि जनता को किस का पत्र ज्यादा पसंद आया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें