
आमने सामने कार्यक्रम में पिंटू जोशी
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित आमने सामने कार्यक्रम में कांग्रेस उम्मीदवार पिंटू जोशी तो पहुंचे, लेकिन भाजपा उम्मीदवार गोलू शुक्ला नहीं आए। थोड़ी देर इंतजार के बाद पिंटू ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
उन्होंने कहा कि तीन नंबर विधानसभा में इस बार चेहरे का चुनाव है। जनता योग्य उम्मीदवार को पसंद करेगी। तीन नंबर विधानसभा में वोटरों की संख्या कम होने के सवाल पर वे बोले कि यह विधानसभा क्षेत्र पुराना शहर है। यह व्यापारिक क्षेत्र में तब्दील हो गया है, लेकिन हमें इंदौरियत को भी बचाना है। इस क्षेत्र में पार्किंग की कमी है, बड़े मैदान नहीं है, इसलिए लोग व्यापार यहां करते है और रहने दूसरे इलाकों में जा रहे है।
जोशी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में क्षेत्र के व्यापारी चंदे से परेशान रहे। व्यापारियों से धमका कर चंदा वसूला जाता है। हमारी पहली प्राथमिकता व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल देना है। राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में नगर निगम की पीली गैंग का भी बड़ा खौफ रहता है।
भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला द्वारा खुद को तीन नंबर विधानसभा के निवासी बताने पर पिंटू ने कहा कि यदि वे तीन नंबर विधानसभा के रहवासी है तो फिर एक नंबर विधानसभा से टिकट क्यों मांग रहे थे। तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए गए कामों के बारे में पिंटू ने कहा कि ज्यादातर काम 60 प्रतिशत कमीशन पर हुए है। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता नहीं है। नाला टैपिंग प्लाॅप हो गई है।