
पूर्व सीएम कमलनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को अभी भी उम्मीद है कि वे मान जाएंगे। आज अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग असंतुष्ट होते हैं। जो निर्दलीय बनकर चुनाव में उतरे हैं। हम उनको संतुष्ट करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है वे कांग्रेस के साथ वापस आ जायेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये तो चुनाव है। नरेंद्र मोदी का स्वागत है। पूरा प्रचार करें। प्रधानमंत्री आएं जनता का सामना करें। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जय वीरू वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि अपनी पार्टी के लिए नरेंद्र सिंह तोमर जो कहें सो कहें अंत में तो जनता का ही फैसला आना है।
इन्हें मनाने की कोशिश
बता दें, कांग्रेस के चार पूर्व विधायक अभी नहीं माने हैं। वे निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतर कर कांग्रेस को टेंशन दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें मनाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इनमें पूर्व विधायक अंतर सिहं दरबार, सिवनी-मालवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी, आलोट से पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू और गोटेगांव से पूर्व विधायक शेखर चौधरी शामिल हैं। इसके साथ ही भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस में बड़ी बगावत बनी हुई है। यहां पर विधायक आरिफ अकील के भाई अमीर अकील भतीजे आतिफ अकील के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। यहीं से कांग्रेस के ही नसीर इस्लाम भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।