MP Election 2023 malini gaud kailash vijaywargiya piyush joshi raja mandhwani

पत्रकारों से चर्चा करते विधानसभा चार के प्रत्याशी।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर



विस्तार


इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए चार नंबर क्षेत्र से भाजपा ने मालिनी गौड़ को प्रत्याशी बनाया है। मालिनी गौड़ यहां से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और इससे पहले उनके पति लखन गौड़ यहां से विधायक थे। मालिनी गौड़ विधायक रहते हुए महापौर भी रह चुकी हैं। लगातार उन्हें भाजपा से टिकट दिए जाने की वजह से इस बार उनका क्षेत्र के ही कई भाजपा नेता विरोध कर रहे थे। अब मालिनी गौड़ ने कहा है कि उन्होंने भाजपा में कभी टिकट की मांग नहीं की। पार्टी ने उन्हें खुद टिकट दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे। 

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित आमने सामने कार्यक्रम में भाजपा की प्रत्याशी मालिनी गौड़, कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी और आप के प्रत्याशी डाक्टर पीयूष जोशी का आमना सामना हुआ। पत्रकारों ने मालिनी गौड़ से सवाल पूछा कि भाजपा के कई नेता आपको इस बार टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे तो मालिनी ने कहा कि मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगा था। पार्टी ने मेरे पिछले कार्यकालों को देखते हुए मुझे फिर से टिकट दिया है। 

स्कूल में शराब की बोतलें दिखाई तो बोलीं बंद हो गया स्कूल

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर पीयूष जोशी ने बताया कि विधायक मालिनी गौड़ के घर के सबसे पास में मौजूद सरकारी स्कूल में ही शराब की बोतलें पड़ी रहती हैं और बच्चों को बैठने के लिए टेबल तक नहीं है। इस पर मालिनी गौड़ ने कहा कि वहां पर स्कूल नहीं लगता। पीयूष जोशी ने पलटवार करते हुए वीडियो दिखाया और कहा कि सच सबके सामने है और सबको दिख रहा है कि झूठ कौन बोल रहा है। 

आपने मुझसे कहा मेरा बेटा हीरा है और पत्रकारों के सामने उसे गुंडा कह रहे हैं

मालिनी गौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी से कहा कि आप मुझसे मिलने आए तब कह रहे थे कि मेरा बेटा हीरा है। आज यहां पत्रकारों के सामने आप उसे गुंडा कह रहे हैं। इस पर आप के प्रत्याशी पीयूष जोशी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का एक दूसरे से क्या रिश्ता है यह सबको यहां दिख रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें