Ruckus broke out after fight between paramedical students in Maharani Lakshmibai Medical College Jhansi

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम को एमबीबीएस इंटर्न और पैरामेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट के बाद बवाल हो गया। घटना से गुस्साए बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रों को काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

एमबीबीएस इंटर्न के छात्रों ने दो दिन पहले भी बीएससी नर्सिंग के प्रति वर्ष के एक छात्रा के साथ वर्ल्ड वॉर में मारपीट कर दी थी। इस मामले में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने डीएम और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था। शुक्रवार को प्राचार्य ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। 

बताया जा रहा है कि अपना पक्ष रखने के बाद जब बीएससी इंटर के छात्र वापस पैरामेडिकल कॉलेज स्थित अपने हॉस्टल जा रहे थे, तभी एमबीबीएस इंटर्न छात्रों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स के साथ भी मारपीट की गई। बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने फोन कर इसकी सूचना अपने साथियों को दी। 100 से अधिक पैरामेडिकल छात्र प्राचार्य कार्यालय पहुंचे। साथियों के साथ ही मारपीट से आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। 

छात्र अपने साथ रोड और डंडे लेकर आए थे। फिर, उन्होंने खिड़कियों के कांच, दरवाजे, सोफा, कुर्सी और लोहे के जंगले तोड़ने शुरू कर दिए। सूचना पर पीएसी समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस पर पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र धरने पर बैठ गए। पुलिस को उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। अभी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस के अफसर के बीच बैठक चल रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की शिनाख्त हो सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *