
पिता की बेटे ने कर दी हत्या।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के खुडैल में जमीन के विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार लिया। वह अपने नाम पर 18 बीघा जमीन कराना चाहता था। पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। गुस्से में आकर बेटे ने पिता के सिर पर हथौड़ी मार दी। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में भी था।
खुडैल क्षेत्र में रहने वाले रमेश का अपने पिता भुवान सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह चाहता था कि खेत में उसे भी हिस्सा मिले और पिता18 बीघा जमीन उसके नाम कर दे। पिता इस बात के लिए राजी नहीं थे। शनिवार को रमेश का इस बात को लेकर पिता से विवाद हो गया। तैश में आकर उसने पिता के सिर पर हथौड़ी मार दी। चोट गहरी होने के कारण पिता के सिर से खून बहने लगा परिजन उन्हें डाक्टर के पास ले गए, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीच बचाव करने आई मां को भी चोट लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी की बहन ने बताया कि विवाद के समय रमेश नशे में था और पिता के सिर से खून बहता देख भाग गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और हथौड़ी जब्त कर ली है।