Death of a person from Etah under suspicious circumstances

मृतक संजू सिंह
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगीपुरा में 4 नवंबर की शाम को संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

एटा जिले के पिलुआ निवासी 38 वर्षीय संजू सिंह पुत्र मुहर सिंह बीते कई सालों से कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगीपुरा स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। शनिवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली हाथरस गेट के अपराध निरीक्षक शमीम अहमद का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *