
एल्विश यादव समेत छह पर केस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एल्विश यादव गिरोह के पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद सपेरों के परिजनों ने शुक्रवार को सेक्टर-49 कोतवाली में डेरा डाले रखा। मौके पर पहुंचे 12 से ज्यादा लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि इस मामले में जानबूझकर उनके परिजन को फंसाया जा रहा है।
परिजनों ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने पार्टी में बीन और तुम्बा बजाने के लिए बुकिंग कराई थी। एडवांस के तौर पर 500 रुपये भी भेजे थे। बृहस्पतिवार को सेक्टर-52 में मेट्रो पिलर के पास बुलाया गया। यहां उनसे बीन व तुम्बा बजवाने के बाद पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया गया। सांप और जहर कहां से आया उन्हें नहीं पता।
वहीं एजेंट राहुल की बहन मोनिका ने बताया कि उसका भाई टैक्सी चालक है। वह परिजन के साथ यहां बीन व तुम्बा बजाने आया था। यह कहते-कहते वह कोतवाली परिसर में ही कई बार बेहोश हो गई। उसके परिजन ने उन्हें किसी तरह से संभाला।
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ भी आगे आ गया है। संघ के चेयरमैन महेंद्र सिंह ने भी सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस के सामने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत इन लोगों को फंसाया गया है।