BJP leader son looted in worth lakhs in Jhansi

मऊरानीपुर में भाजपा नेता के बेटे से लूट
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के मऊरानीपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत का बेटा ऋषभ राजपूत बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन पौने 11 बजे 7.20 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था। स्टेशन पर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की। इसी दरम्यान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उसका नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में बेखौफ अंदाज में घटना को अंजाम दिया। 

सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि भाजपा नेता का बेटा ऋषभ पेशे से कारोबारी है और कारोबार की रकम ही वह बैंक में जमा करने जा रहा था। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें