problem for train tickets during festivals it is difficult to get seat even after clone and special trains

आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में 180 से ज्यादा सुपरफास्ट, इंटरसिटी ट्रेनों के अलावा तीन स्पेशल और एक क्लोन ट्रेन के संचालन के बाद भी दिवाली और छठ पर यात्रियों को अधिकांश गाड़ियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ये हालात पूरे नवंबर माह तक रहेंगे। रेलवे के दावों के बाद भी तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है।

ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में रिगरेट या नो रूम शो हो रहा है। जबलपुर-निजामुद्दीन, भोपाल एक्सप्रेस, कर्नाटक, तमिलनाडु, अवध एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, प्रयागराज-जयपुर, सियालदाह एक्सप्रेस, आगरा कैंट-फिरोजपुर कैंट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित 100 से ज्यादा ट्रेनों में 10 नवंबर तक ज्यादातर श्रेणियों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: रेल हेरिटेज पार्क की अड़चन बना बिजली कनेक्शन, महाराजा स्पेशल ट्रेन जैसी सुविधाओं के साथ बनकर है तैयार

एकमात्र क्लोन ट्रेन के अलावा तीन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी अब जगह नहीं बची है। तत्काल कोटा भी नाम का है। टिकट बुकिंग एजेंट और दलाल ही इस कोटे पर हावी हैं। साप्ताहिक ट्रेनों में भी इक्का दुक्का सीटें हैं। रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजकुमार शर्मा व रिंकू अग्रवाल का कहना है कि दिवाली और छठ पर रेलवे को त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए। हर बार यही हालात रहते हैं। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजन बोल- बेटे की हत्या की गई; पुलिस कर रही जांच

वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। त्योहारों पर अक्सर कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। हालांकि रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगवाए हैं। इनमें आगरा मंडल की ट्रेनें भी शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *