Ujjain: Petrol bomb thrown at liquor shop if bottle not given at low price, two youths shopping got burnt

उज्जैन की शराब दुकान पर दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


कम कीमत पर शराब नहीं देने पर शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है। दुकान पर शराब खरीद रहे दो युवक आग से मामूली रूप से झुलस गए। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर नीचे गिर गया था इससे दुकान में आगजनी की बड़ी घटना नहीं हुई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बम फेंकने का घटनाक्रम दर्ज हुआ है। फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं। एक बदमाश के खिलाफ देवासगेट पुलिस ने जिलाबदर का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित कोयला फाटक पर देशी विदेशी शराब की दुकान है। जहां पर गुरुवार रात को चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था। करीब एक घंटे बाद युवक अपने एक साथी के साथ आया और दुकान में पेट्रोल बम फेंककर चला गया। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर नीचे गिर गया। शराब खरीद रहे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सुदामा नगर क्षेत्र में रहने वाला विपिन नामक बदमाश नजर आ रहा है। इसके खिलाफ हाल ही में देवासगेट पुलिस ने जिलाबदर का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *