MP Election 2023: VJP's Manish Pandey comes out in support of Congress candidate PC Sharma.

VJP के नारायण त्रिपाठी।
– फोटो : social media

विस्तार


पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही विंध्य जनता पार्टी (VJP) में चुनाव से पहले ही दरार पड़ने लगी है। पार्टी के उम्मीदवार मनीष पांडे ने एन वक्त पर पार्टी को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर विंध्य जनता पार्टी बनाकर करीब 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। वे खुद भी VJP से मैहर से चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष पांडे ने अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को दे दिया है। पांडे ने शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर इस बात का एलान किया है। वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि विंध्य की जनता उनके साथ है। VJP के प्रत्याशी मनीष पांडे का भी समर्थन उन्हें मिल गया है।

सीट का गणित

भोपाल की सात सीटों में से एक दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट है। 2018 के चुनाव में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यहां पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को करारी शिकस्त दी थी। गुप्ता इस बार भी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काटकर यहां से पीसी शर्मा के सामने पार्टी के महामंत्री भगवान दास सबनानी को चुनाव मैदान में उतारा है। राजधानी की इस सीट पर अधिकारी कर्मचारी वर्ग वोट बैंक अधिक है। विंध्य के वोटर भी यहां पर अच्छी तादाद में हैं। इसी सोच के साथ नारायण त्रिपाठी ने VJP से यहां प्रत्याशी उतारा था। इसके बाद यहां त्रिकोणीय मुक़ाबले की संभावना जताई जा रही थी जो आज पूरी तरह समाप्त हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *