
उज्जैन जिले के एक स्कूल में भाजपा की प्रचार सामग्री मिली है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव गोपालपुरा, कंचनपुरा, अंजू श्री, महावीर एवेन्यू आदि क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। वह यहां जनसंपर्क कर ही रहे थे कि तभी उन्हें एक शासकीय स्कूल दिखाई दिया, जहां भाजपा की प्रचार सामग्री रखी हुई दिखाई दे रही थी। जब कांग्रेस प्रत्याशी इस स्कूल का दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंचे तो पता चला कि पूरा स्कूल भाजपा की प्रचार प्रचार सामग्री से भरा हुआ है, जिस पर उन्होंने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही है।
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने बताया कि मक्सी रोड क्षेत्र में शुक्रवार में अपने समर्थकों के साथ जनता का आशीर्वाद लेने पहुंचा था। तभी मुझे कंचनपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी का झंडा और अन्य सामग्री दिखाई दी। स्कूल में पहुंचने पर यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव की फोटो लगी सामग्री के साथ ही अन्य प्रचार सामग्री भी रखी हुई थी। आपने बताया कि शासकीय स्कूल में किसी भी पार्टी की चुनाव प्रचार प्रसार सामग्री रखना सरासर गलत है। वर्तमान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है और ऐसे में स्कूल की बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी की प्रचार प्रसार सामग्री रखे होने का वीडियो हमने बनाया और आरओ के माध्यम से इसकी शिकायत चुनाव आयोग में जल्द ही करने वाले हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग एक ओर सब कुछ ईमानदारी से करने की बात कह रहा है, लेकिन जब मैं जनसंपर्क के दौरान इस क्षेत्र में पहुंचा तो मुझे शासकीय स्कूल मैं भारतीय जनता पार्टी की प्रचार प्रसार सामग्री होने की जानकारी मिली। हो सकता है पूरे जिले में कहीं ना कहीं इस प्रकार की गड़बड़ी चल रही हो जिम्मेदारों को इस और ध्यान देना चाहिए।