विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट सबसे चर्चित और हॉट सीट में से एक है। भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा चुकी है। इस सीट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा हे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इस बार यहां से चुनाव हार रहे हैं। रवि शंकर प्रसाद के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे कुछ भी कहते रहते हैं। वे पहले खुद तो कहीं से चुनाव जीतकर दिखाएं। गौरतलब है रविशंकर प्रसाद लगातार मध्यप्रदेश चुनाव में सक्रिय हैं। अलग अलग स्थानों पर प्रेसवार्ता कर कांग्रेस को घेरने का काम कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा पर सबकी निगाह
छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की लंबे समय से निगाहे हैं। वे बीते गई चुनाव से लगातार इस सीट को जीतने के प्रयास में हैं। भाजपा ने इस बार यहां से बंटी साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि बंटी खुद पहले कांग्रेस में थे और कमलनाथ के करीबियों में गिने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। 2019 में हुए उपचुनाव में भी बंटी बीजेपी के लिए चुनाव लड़े थे। इस बार फिर बीजेपी ने उन पर दांव लगाया है। गृहमंत्री अमित शाह खुद कांग्रेस के इस गढ़ को जीतने के लिए रणनीति बना रहे हैं। चुनाव के शुरुवात में कमलनाथ के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ था लेकिन अंत में उन्होंने यहीं से चुनाव लडने का निर्णय लिया।