Fog reigned in the city from morning till evening

मीनाक्षी पुल पर धुंध में होकर गुजरते बाहक सवार
– फोटो : संवाद



विस्तार


अलीगढ़ महानगर में सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान में धुंध छायी रही। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 3 नवंबर को 150 से 200 के बीच रहा जो शाम को बढ़कर 225 तक पहुंच गया। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खासकर सांस रोगियों को परेशानी होने लगी है। एलर्जी और विभिन्न तरह के चर्म रोग, सांस संबंधी दिक्कतों के शिकार हो रहे हैं। इससे अस्पतालों में इस तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

दिवाली के त्योहार को लेकर पटाखों के शोर के बीच वायु प्रदूषण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। प्रदूषण एवं नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को प्रदूषण एवं नियंत्रण विभाग की दो टीमें सक्रिय हैं जो प्रदूषण फैला रही फैक्टरियों एवं कारखानों पर नजर रखते हुए उनके संचालकों को चेतावनी एवं नोटिस देने का काम कर रही है। सुबह पांच बजे एएमयू के मॉनिटरिंग स्टेशन एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 से 200 के बीच रहा जो शाम को बढ़कर 225 तक पहुंच गया। 

धुंध

सर सैयद नगर में बने मॉनिटरिंग स्टेशन पर भी यही स्थिति देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि दिवाली पर पटाखों के शोर के बाद शहर का प्रदूषण और भी बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण में चलते वातावरण में धुंध की चादर छा जाती है। दिन भर वायुमंडल में धूल और धुंआ के बारीक कण उड़ते रहते हैं। इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी समेत शहर में जगह-जगह भवन निर्माण कार्य हो रहे हैं। सड़क निर्माण भी किया जा रहा है। किसी भी तरह के निर्माण कार्य में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय का पालन नहीं किया जा रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *