wife refused to have relation, she strangled her to death

टप्पल थाना अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


अलीगढ़ में टप्पल कस्बा के मोहल्ला कानूनगो में 2 नवंबर को हुई गुलफ्शा की हत्या के आरोपी पति ने थाने पहुंचकर अपने जुर्म का इकबाल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि संबंध बनाने से इन्कार करने पर उसने पत्नी का गला घोंट दिया। मृतका के मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

 

मोहल्ला कानूनगो निवासी सद्दीक पुत्र इदरीश पिता के कहने पर पिछले 15 दिन से अलीगढ़ में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। 2 नवंबर की दोपहर वह अलीगढ़ से अपने लिए रजाई और गद्दा लेने घर आया था। उसकी पत्नी गुलफ्शा अपनी बड़ी बहन मुनीश के साथ रजाई सिल रही थी। घर पहुंचने पर सद्दीक कुछ बात करने की कहकर उसे ऊपर बने कमरे में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी।  इसके बाद उसने खुद थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया था। 

पुलिस ने आरोपी सद्दीक को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मृतका के पिता जहरूद्दीन की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गयसा है। जिसमें सास हमसर, ससुर इदरीश, ननद यासमीन, नाजिया, ससुर का छोटा भाई आबिद व उसकी पत्नी, जेठ अतीक व आरोपी पति सद्दीक के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नहीं होने हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद से ही नामजद आरोपी घर का ताला लगाकर फरार हैं। जहरूददीन निवासी गौंछी तहसील बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद ने 30 मार्च 2023 को अपनी दो बेटियों की शादी इदरीश के परिवार में की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *