Aligarh stadium illuminated with milky light

स्टेडियम में लाइटों को लोाकार्पण करते महापाैर, कोल विधायक, नगर आयुक्त
– फोटो : अलीगढ़ नगर निगम



विस्तार


अलीगढ़ नगर निगम और विधायक निधि से 8.39 लाख की दूधिया रोशनी में अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम जगमगा उठा। महापौर प्रशांत सिंघल, कोल विधायक अनिल पाराशर और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने स्टेडियम में लगाए गए 14 पोल पर 25 लाइट 150 वाट फ्लैट लाइट के कार्य का लोकार्पण किया।

खिलाड़ियों और प्रतियोगियों तड़के सुबह सड़कों पर दौड़ने और आकस्मिक दुर्घटना आदि जैसी घटनाओं पर नगर आयुक्त ने चिंता जाहिर करते हुए कोल विधायक अनिल पाराशर को स्टेडियम में पोल लगाकर लाइटिंग कराए जाने का सुझाव दिया था। कोल विधायक ने निधि से 10 लाख की धनराशि नगर निगम को दी। निविदा आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर आगरा की भूमिका इंटरप्राइजेज कंपनी के माध्यम से फिटिंग कराकर लाइटें लगा दी गईं।

इस दौरान मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता यांत्रिक अजय राम, स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसन रब, प्रकाश निरीक्षक मोहन सक्सैना, निजी सचिव महापौर डॉ तरुण विजय आदि मौजूद थे।

अलीगढ़ के एकमात्र स्टेडियम में खिलाड़ियों के रात्रि में व्यायाम और खेलकूद को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि और नगर निगम के सार्थक प्रयासों से रात्रि में दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गई है।– अनिल पाराशर, कोल विधायक

निश्चित रूप से विधायक कोल के सार्थक प्रयासों और सहयोग से भविष्य में इस स्टेडियम को और भव्य रूप देने का प्रयास नगर निगम अलीगढ़ करेगा।– प्रशांत सिंघल, महापौर

अब रात्रि में भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी और फिजिकल टेस्ट देने वाले प्रतियोगी स्टेडियम में दौड़ लगा सकेंगे और व्यायाम कर सकेंगे।– अमित आसेरी, नगर आयुक्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें