
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांदा जिले में गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या के मामले में मृतका की 20 वर्षीय पुत्री पोस्टमार्टम हाउस में फफक पड़ी। उसने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे उसकी मां आरोपी राजकुमार शुक्ला के घर में लगी आटा चक्की में मिट्टी की लिपाई करने के लिए गई थी।
उसके पीछे वह भी कुछ ही देर में सवा दो बजे करीब पहुंच गई थी। आटा चक्की का दरवाजा बंद था। वह दरवाजा खुलवाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से मां की चीखने की आवाज आई। उसने जोर से दरवाजा से भड़भड़ाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने बाहर खड़े होकर मिन्नत की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
करीब आधा घंटे बाद राजकुमार शुक्ला के भाई बउवा शुक्ला ने दरवाजा खोला तो, उसके मुंह से शराब की महक आ रही थी। अंदर जाकर देखा, तो राजकुमार शुक्ला उसका भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला वहां मौजूद थे। उसकी मां के शरीर में कपड़े में नहीं थे। उसका शव तीन टुकड़ों में बंटा पड़ा था।