Brother and sister died due to drowning in a pit filled with water, the children had come out to take a bath.

Sonebhadra: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नदी-तालाब के पानी में डूबने से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इस बार जुगैल थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई-बहन हैं। नहाने के दौरान वह गड्ढे में डूब गए। काफी प्रयास के बाद उनका शव बाहर निकाला गया। पिछले नौ दिनों में डूबने से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं।

ग्राम पंचायत जुगैल के टोला मुर्गीडाड़ निवासी अमृत लाल की पुत्री रजवंती (8) अपने भाई चंद्रदेव (6) के साथ बुधवार की दोपहर बाद घर से करीब 400 मीटर दूर सेउड़हवा नाले में नहाने गए थे। नाले में पानी सूख चुका है। पशुओं को पानी पीने के गड्ढा खोदा गया है। बताते हैं कि बच्चे इसी पानी में नहा रहे थे। घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने पहुंचे। गड्ढे के पास बच्चों के कपड़े पड़े थे, लेकिन बच्चे नदारद थे। डूबने की आशंका जताते हुए शोरगुल मचाना शुरू किया। गड्ढे में उतरकर तलाश की गई तो दोनों बच्चे के शव बरामद हुए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात और नेटवर्क न होने के चलते परिजनों ने बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव की सूचना पर पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *