Shivpuri News: Police returned 130 stolen and lost mobile phones to their original owners

मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी जिले में पुलिस ने गुम और चोरी हुए 130 मोबाइल उनके असल मालिकों को लौटा दिए। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिय ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सभी मोबाइल धारकों को यह मोबाइल वापस किए। अपने मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारक खुश नजर आए और एसपी का शुक्रिया अदा किया। गुम और चोरी गए मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों ने इन मोबाइलों को दीपावली के तोहफे के रूप में लिए। इन मोबाइल मालिकों द्वारा बीते दिनों इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस की साइबर सेल द्वारा विभिन्न शहरों से इन मोबाइलों को बरामद किया गया।

मुंबई, झांसी और पुणे जैसे शहरों में हो रहे थे इस्तेमाल

पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम और चोरी हुए 130 मोबाइल असल मालिकों को लौटाए गए। शिवपुरी से चोरी हुए मोबाइल मुंबई, झांसी और पुणे जैसे शहरों में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ऐसे लोगों को बुलाया गया था, जिनके मोबाइल गुम व चोरी हो चुके थे। जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। कई मोबाइलधारकों ने बताया कि उनके मोबाइल गुम हो गए थे या चोरी चले गए थे इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और अब मोबाइल मिल गए हैं।

बरामद मोबाइलों की कीमत 22 लाख रुपए

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि 130 मोबाइलों को मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से बरामद और मंगवाया गया। इन मोबाइलों की कीमत करीब 22 लाख रुपए हैं। इस दौरान एसपी ने लोगों से अपील करते कहा कि किसी भी मोबाइल चोरी और गुम होने की सूचना तत्काल पुलिस को देनी चाहिए, जिससे होने वाले क्राइम की जद में आने से बचा जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *