
चोर से बरामद चोरी का सामान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी शहर के मंदिरों में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। चोरों के पास से मंदिर से चुराई गई सामग्री और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बता दें कि 31 अक्टूबर को फरियादी बालेश सिंह पिता रामस्वरूप बघेल (48) निवासी करोदी कॉलोनी शिवपुरी ने थाना फिजिकल पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 और 25 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि के बीच अज्ञात चोर शिवजी मंदिर से तीन बड़े व छोटे पीतल के घंटे चोरी कर ले गया है। चोरी की इस घटना को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने गंभीरता से लिया था। 1 नवंबर के दिन थाना प्रभारी रजनी चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के इस मामले में धीरज उर्फ धीरू परिहार पुत्र स्व. शम्भू परिहार (38) निवासी करोदी कॉलोनी शिवपुरी का हाथ है। उक्त संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने बताया किवन विद्यालय मंदिर के गहने व घंटे व ठाकुर बाबा, शांति नगर एव अन्य मदिरों में चोरी करना बताया।
आरोपी धीरज की निशानदेही पर उसके कब्जे से एक चांदी का छत्र, चार हाथ पैर के चांदी के कड़े, एक पीतल का घंटा तथा ककरवाया हनुमान मदिर थाना देहात सें चोरी गई एक लड्डू गोपाल जी की माला, दो चांदी के मुकुट, चार चांदी के हाथ-पैर के कड़े जब्त किए गए। आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक लाल रंग की बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर एमपी 33 जेडए 7448 को भी जब्त किया। आरोपी के बक्से की तलाशी लेने पर एक लोहे की छ: राउंड वाली 38 बोर शासकीय पिस्तोल (रिवॉल्वर) भी जब्त की गई है।