
सुरेंद्र पटवा और अजय सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुरेंद्र पटवा और अजय सिंह राहुल को लेकर लगी आपत्ति चुनाव आयोग से खारिज हो गई। एक दिन पहले इनके नामांकन को होल्ड कर दिया गया था। दोनों के शपथ पत्र में गलत जानकारी होने की बात पर आपत्ति आई थी।
बता दें कि सुरेंद्र पटवा रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। वहीं अजय सिंह राहुल सीधी जिले की चुरहट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। दोनों के नामांकन मंगलवार को आपत्ति के बाद होल्ड किए गए थे। बुधवार को चुनाव आयोग ने इनके खिलाफ सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। भोजपुर सीट से तीन अलग अलग प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आपत्ति जताई थी, इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल, निर्दलीय गणेश मालवीय और संयम जैन शामिल थे। तीनों ने पटवा के शपथ की जानकारी में भिन्नता होने की शिकायत की थी। रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। विशेषज्ञों से राय के बाद अंतिम फैसला लिया गया।
कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल के नामांकन फॉर्म को लेकर दाखिल की गई आपत्ति को रिटर्निंग अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी के अधिवक्ता प्रकाश उपाध्याय ने आपत्ति लगाई थी, रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद दाखिल आपत्ति को निरस्त कर दिया।