MP Election 2023: BJP candidate said - If Congress government comes you will not be able to celebrate Navratri

भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल गोविंदपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णा गौर का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मतदाताओं से कहते हुए नजर आ रही हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो वे नवरात्रि, करवाचौथ और दीवाली जैसे सभी फेस्टिवल नहीं मना पाएंगे। क्योंकि कांग्रेस सनातन विरोधी है सनातन को खत्म करना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौर का ये वीडियो गोविंदपुरा क्षेत्र में रात्रिकालीन चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौर का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इस पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा उम्मीदवार जितनी के लिए झूठ का सहारा ले रहे मतदाताओं में दम फैला रहे हैं उन्हें धर्म के नाम पर डराने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी करेगी। 

इनके बीच है मुकाबला

भोपाल की सात विधानसभा सीटों में से एक गोविंदपुरा विधानसभा सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट में गिनी जाती है यहां पर वर्तमान में कृष्णा गौर बीजेपी से विधायक है इनके पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर यहां पर लगातार कई बार के विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस ने इस बार चुनाव में यहां से रविंद्र साहू झूमर वाला को अपना उम्मीदवार बनाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *