MP Election 2023: As soon as the call comes, the city residents feel scared,

लोगों को आ रहे फोन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र हो या उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र दोनो ही विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को पिछले काफी दिनों से लगातार कुछ फोन पहुंच रहे हैं, जिसे उठाने पर उज्जैन दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव और उज्जैन उत्तर से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते सुनाई दे रहे हैं। लेकिन ट्रूकॉलर पर इस नंबर 0731-7115937 से फोन आते ही ट्रूकॉलर पर लिखा हुआ आ रहा है कि “डसेगा उठाना मत”। ट्रूकॉलर पर इस नंबर को इस नाम से किसने सेव किया यह तो किसी को पता नहीं है लेकिन चुनावी माहौल में जिस भी व्यक्ति के पास इस नंबर से फोन पहुंच रहा है वह इस बात का जमकर मजाक बना रहा है। 

घड़ी के बाद अब बच्चों के खिलौने पर हो रहा भाजपा प्रत्याशी का प्रचार

उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव का प्रचार प्रसार तेज गति से जारी है। पूर्व में डॉ मोहन यादव के नाम लिखी हुई घड़ी को पूरे विधानसभा क्षेत्र में बांटा जा रहा था, लेकिन अब डॉ मोहन यादव का प्रचार प्रसार बच्चों के खिलौने पर किया जा रहा है। जिसमें खिलौने पर एक और उज्जैन का मन मोहन लिखा होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव का फोटो और कमल का निशान बना हुआ है तो वहीं इसके दूसरी ओर मेरा वोट विकास के लिए के साथ भाजपा का चुनाव चिन्ह व बीजेपी लिखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *