MP Election 2023: Congress candidate Sanjay Shukla said – Vijayvargiya is contesting elections to become the C

शुक्ला ने कहा विजयवर्गीय मुख्मयमंत्री बनना चाहते है।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के बारे में कहा कि उनको मेरे पिता ने पार्षद का टिकट दिया था। उसके बाद उनका राजनीतिक कैरियर शुरू हुआ था। उनसे मेरे पारिवारिक रिश्ते है। वे मेरे पिता समान है।

उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी,लेकिन वे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहते है, इसलिए चुनाव लड़ रहे है। उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी। न तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और न ही विजयवर्गीय एक नंबर विधानसभा में चुनाव जीत पाएंगे। जनता उन्हें हेलीकाप्टर से फिर घर भेज देगी। विजयवर्गीय बड़े नेता है। वे हेलीकाप्टर में घूमते है, सड़कों पर चलने की उन्हें आदत नहीं है।

जनता ने सबक सिखाया तो सुधार किया

संजय शुक्ला ने नगर निगम चुनाव में एक नंबर विधनासभा से 17 हजार वोट कम मिलने के सवाल पर कहा कि उनकी तरफ से कोई कमी रही होगी, इसलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाया। उन्होंने सुधार किया है।

पश्चिम रिंग रोड के मुद्दे पर वे बोले कि हमने इंदौर विकास प्राधिकरण से कहा था कि वे चंदन नगर के बजाए दूसरी जगह रिंग रोड बनाए, लेकिन अफसरों की रुचि शहर के ट्रैफिक सुधार में नहीं है। शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय एक नंबर विधानसभा में अवैध नशे के कारोबार की बात करते है,लेकिन मैने एक भी नई शराब की दुकान क्षेत्र में नहीं खुलने दी, लेकिन विजयवर्गीय के गृह क्षेत्र दो नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा शराब की दुकानें है। पब और बार भी सबसे ज्यादा वहां खुले है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें