MP Election 2023: Triangular contest on four seats of Indore division, Chauhan, Darbar, Dawar and Yadav did no

बघेल ने नामांकन वापस लिया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर संभाग की चार सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने पीछे हटने से इनकार किया और अब बुरहानपुर, धार, जोबट और महू सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है, जबकि अन्य चार सीटों पर दोनो दल अंसतुष्टों को मनाने में सफल रहे। पूर्व भाजपा विधायक रंजना बघेल, कांग्रेस के पूर्व विधायक जेवियर मेढ़ा ने नामांकन वापस ले लिया है। दोनो से राष्ट्रीय स्तर के नेताअेां ने सीधे चर्चा की थी।

नहीं माने हर्ष चौहान

खंडवा के सांसद रहे नंदकुमार चौहान के बेटे हर्ष चौहान ने अपने पिता की राजनीतिक अदावत को बरकार रखा। वे बुरहानपुर से भाजपा के बागी बनकर चुनाव मैदान में है। उन्हें वरिष्ठों ने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे नहीं माने। इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला था और कांग्रेस के बागी सुरेंद्र सिंह शेरा चुनाव जीत गए थे। इस बार फिर त्रिकोणीय मुकाबला है।

महू में त्रिकोणीय मुकाबला

महू विधानसभा सीट पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए रामकिशोर शुक्ला के टिकट का विरोध कर रहे पूर्व कांग्रेस विधायक अंतर सिंह दरबार ने नामांकन वापस नहीं लिया। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बागी उम्मीदवार के रुप मे मैदान में बने है। अब महू में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। भाजपा ने दोबारा उषा ठाकुर को टिकट दिया है। दरबार लगातार तीन बार महू सीट से चुनाव हार चुके थे और इस बार भी टिकट मांग रहे थे।

जोबट में पूर्व विधायक डावर ने ठोकी ताल

जोबट विधनासभा सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक माधो सिंह डावर ने भाजपा उम्मीदवार विशाल रावत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। वे भाजपा उम्मीदवार विशाल रावत की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे है।

धार में कांग्रेस और भाजपा के बागी मैदान में

धार विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी कुलदीप बुंदेला और भाजपा के बागी राजीव यादव ने नामांकन वापस नहीं लिया, हालांकि यादव पर नामांकन वापसी का जर्बजस्त दबाव रहा, लेकिन वे नहीं माने।

रंजना,जेवियर मान गए

मनावर सीट से पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने नामांकन वापस ले लिया है। उनसे इंदौर में अमित शाह ने बात की थी। इसके अलावा झाबुआ सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने भी नामांकन वापस ले लिया है। रणदीप सुरजेवाला उन्हें लेकर दिल्ली गए थे और बड़े नेताअेां से चर्चा के बाद वे मान गए। बदनावर सीट से कांग्रेस नेता अभिषेक बना टिंकू भी मैदान से हट गए है। इसके अलावा तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता अखिलेश शाह ने भी नामांकन वापस ले लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें