MP Election: Yashodhara Raje hinted at not campaigning, said- If I had to tour, I would have stood up myself.

यशोधरा राजे सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुधवार को जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है। इस मौके पर उनकी बेटी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने छतरी पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार न करने के दिए संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रचार और दौरे करने थे तो मैं खुद ही खड़ी होती। मेरा बदन साथ नहीं देता है। मैंने अगस्त में ही बता दिया था कि कोरोना के बाद में काम नहीं कर पा रही, जो काम पेंडिंग थे उन्हीं को खत्म करना था।

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले पर निशिकांत दुबे का कुछ भी बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया। कल एथिक्स कमेटी की बैठक है जिसमें टीएमसी सांसद पर होकर अपनी सफाई देंगे। इस पूरे मुद्दे पर कुछ भी बोलना संसदीय डेकोरम तोड़ने जैसा होगा। बता दें, मंत्री यशोदा राजे सिंधिया ने जय विलास पैलेस के रानी महल में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक ली। इस बैठक में शिवपुरी और अशोकनगर के कार्यकर्ता शामिल हुए। राज माता विजया राजे की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा में खेल मंत्री यशोधर राजे सिंधिया, माया सिंह और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शामिल हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें