MP Election: Maya Trivedi did Karva Chauth shopping said- I will fulfill my wife religion along with politics

करवा चौथ की खरीदारी करती माया त्रिवेदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नामांकन दर्ज होने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में चुनावी रंगत दिखाई देने लगी है। सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशी ढोल ढमाके और अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी राजनीति के साथ पतिव्रता धर्म निभाना नहीं भूली है। मंगलवार को अंकपात क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान वह अचानक करवा चौथ की सामग्री बेच रहे एक ठेले पर रुकी और उन्होंने करवा, नारियल, छलनी,फोटो के साथ ही कल होने वाले करवा चौथ के पूजन के लिए अन्य सामग्री भी ली। जनसंपर्क के दौरान उन्हें इस प्रकार सामग्री खरीदता देख कुछ देर तो कार्यकर्ता कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन उन्होंने जब कहा कि कल करवा चौथ है और जनसंपर्क के दौरान फिर मुझे समय मिले या ना मिले इसीलिए मैं यह सामग्री खरीद रही हूं तो सभी लोग इतनी व्यस्तता के दौरान भी सामग्री खरीदने पर उनकी प्रशंसा करते देखे गए। 

माया त्रिवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भले ही में इन दिनों काफी व्यस्त हूं लेकिन राजनीति के साथ ही में अपने प्रतिवर्त धर्म को भी निभाऊंगी। मैंने करवा चौथ की पूजन सामग्री खरीद ली है। शाम को मैं घर पहुंचकर मेहंदी लगाऊंगी और उसके बाद कल पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखूंगी और जनसम्पर्क भी करूंगी। रात को चन्द्रमा के दर्शन के बाद मेंं प्रतिवर्ष की तरह मैं पति का पूजन भी करूंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें