
MP Election में पकड़ाए हथियार।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
मप्र विधानसभा चुनाव MP Election के चलते हर जिले में जोर शोर से मतदान के लिए तैयारियां चल रही हैं। इन सबके बीच अपराधी भी सक्रिय हो चुके हैं। वे शराब, हथियार और अन्य सामानों की तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच में अवैध हथियार पकड़े हैं। विधानसभा चुनाव में के लिए इन हथियारों की सप्लाई की गई थी। आरोपित के कब्जे से 06 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल) और 12 मैगजीन जप्त हुई है।
हथियार बेचने के दौरान धराया
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मण पालीवाल को पकड़ा है। वह मध्यप्रदेश/राजस्थान में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए सिकलीगर से पिस्टल खरीदकर लाया था। वह इंदौर में इन हथियारों को बेचने की फिराक में था। क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को मुखबिर के माध्यम से इस बात की सूचना मिल गई थी। पता चला था कि मल्हारगंज क्षेत्र में महावीर बाग पीछे वह फायर आर्म्स सप्लाई करने के लिए घूम रहा है।
उदयपुर का रहने वाला है आरोपी
इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। लक्ष्मण को घेराबंदी कर पकड़ा। उसने पूछताछ में अपना नाम लक्ष्मण पिता धनराज पालीवाल बताया है। वह आमली थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है। अभी वह बाईग्राम ऋषि ढाबा सिमरोल में रह रहा है। आरोपी के पास से 06 पिस्टल, 06 भरी मैगजीन और 06 खाली मैगजीन मिली हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पता किया जा रहा है कि उसने कहां से यह सब खरीदा है और इंदौर में उसके संपर्क में कौन लोग थे।