MP Election: Sholay Gabbar, Samba, Kalia, 'Alot Ka Man Chintaman reel campaigning for BJP candidate goes viral

गब्बर, सांभा और कालिया भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में जुटे!
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन शेष हैं, लेकिन कुछ विधानसभाओं में अपराधी लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार प्रसार करने लगे हैं। प्रचार प्रसार कर रहे हैं इन लोगों मे कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है लेकिन फिर भी वह यह जरूर बता रहे हैं कि इस बार आलोट विधानसभा क्षेत्र में जनता का मन चिंतामण है। 

आलोट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक रील जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शोले फिल्म के डाकू गब्बर सिंह, सांबा और कालिया के साथ ही अन्य डाकू एक पहाड़ी पर नजर आ रहे हैं। इस रील में डाकू गब्बर सिंह, सांबा से पूछता है कि सांबा इस बार आलोट विधानसभा का मन क्या है जिस पर सांबा तो कोई जवाब नहीं देता इसके पहले ही कालिया कहता है कि आलोट का मन चिंतामण….साम्भा भी इसी बात को दोहराता है और आलोट का मन चिंतामण कहता है….इसके बाद गब्बरसिंह भी इस बार आलोट में गब्बर का मन चिंतामण कहता है….तेजी से वायरल हो रही इस रील को लोग हंसी मजाक के रूप में पसंद कर रहे हैं। बता दें, नामांकन दर्ज होने के बाद अभी प्रत्याशी सभी मतदाताओं तक जनसंपर्क के रूप में तो नहीं पहुंच पाए हैं।  लेकिन यह लोग वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और रील के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जिससे कि विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह पता चल जाए कि इस बार पार्टी ने किसे चुनावी मैदान में उतारा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें