Unknown thieves stole hours from the temple, CO said it will be revealed soon, miscreants have targeted earlie

इसी मंदिर में हुई है चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के आटा कस्बे में ठंड का मौसम आते ही पुलिस की गश्त की पोल खुलने लगी है। जिले में चोर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे है। बीती रात आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में बने देवी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर में लटके हुए घंटों की चोरी कर ली।

गुरुवार सुबह भक्तगण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो लटके मंदिर में घंटा न पाकर लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।  मौके पर सीओ कालपी और आटा एसओ के साथ फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में दुर्गा मां के मंदिर मे करीब एक क्विंटल 50 किलो बजन के पीतल के घंटा लटके हुए थे। बुधवार की रात में चोरों ने मंदिर में लटके हुए घंटो की चोरी कर ली। सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *