
आशिफ अली। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
हत्या की कोशिश और बलवा के आरोप में जेल में बंद आशिक अली (55) की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूचना के बाद गांव में भीड़ जुटने लगी थी। आशिक अली के घर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी नार्थ मनोज अवस्थी पहुंच गए। गांव में एहतियातन पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात रही।
देर शाम शव आने के बाद बेटा बेहोश हो गया था, जिसे पुलिस ने भर्ती कराया है। दो डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिकरीगंज के संतोरा गांव निवासी देवनाथ शर्मा के पिता जयनाथ हरदत्तपुर स्थित मकान पर सोने गए थे। पिता द्वारा किसी काम से बुलाने पर देवनाथ अपने भाई सोमनाथ व दोस्त पिंटू दूबे के साथ कार से मकान पर पिता से मिलने जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: भू-माफिया कमलेश यादव और दीनानाथ की 105 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आगे भी होगी कार्रवाई