
अंकित पाठक और अर्णव भंडारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसमें भोपाल से अर्णव भंडारी और अंकित पाठक का चयन हुआ है। जानकारी के अनुसार अर्णव और अंकित दोनों ने ही परीक्षा में 959 अंक हासिल किए हैं। अर्णव और अंकित दोनों को अलाइड सर्विसेज़ में नियुक्ति मिलेगी। जहां अर्णव एक सामान्य परिवार से आते हैं उनके पिता एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। वहीं अंकित किसान के बेटे हैं। उनकी मां हाउस वाइफ हैं। अर्णव का स्कोर रिटर्न में अच्छा रहा, जबकि अंकित ने इंटरव्यू में बेहतर अंक अर्जित किए हैं।
काम के साथ की तैयारी
अर्णव भंडारी ने बताया कि उन्होंने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), मुम्बई से ग्रेजुएशन किया है। निफ्ट से इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले वे दूसरे उम्मीदवार हैं। उन्होंने भोपाल में संयुक्त परिवार में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और इस दौरान वे अपनी दादी के रेस्टोरेन्ट में में काम भी किया करते थे। अर्णव के पिता पदम भंडारी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और जाने माने संचालक है और मम्मी डॉ. नीता भंडारी होम्योपैथी डॉक्टर हैं।
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
अंकित पाठक 23 वर्ष के हैं। उन्होंने 19 वर्ष की आयु से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। बीएसएसएस कॉलेज और मदर टेरेसा स्कूल से पढ़े अंकित ने बताया कि यह उनका सेकंड अटैम्प्ट था जिसमें उन्हें यह सफलता मिली है। हालांकि उनका लक्ष्य आईएएस बनने का है इसीलिए उन्होंने 2023 का मेंस भी दिया है। अंकित ने बताया कि वे अपने लक्ष्य को लेकर पहले से ही फोकस थे। वे 2016 में महोबा यूपी से भोपाल आए थे। उनके पिता एक किसान हैं।