
मंदिर की सीढ़ियों पर मिला अज्ञात नवजात शिशु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर विभाग के जुझारनागर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी जुझारनगर प्रभारी बृजेंद्र कुमार चाचौदिया को अज्ञात नवजात के मंदिर की सीढ़ियों पर पड़े होने की जानकारी लगी। जोकि ग्राम ज्योराहा के भोगरा बाबा मंदिर की सीढ़ियों पर पड़ी है। जिसपर वह और उनकी पुलिस टीम शीघ्र ही भोगरा बाबा मंदिर ग्राम ज्योराहा पहुंचे तो देखा कि मंदिर की सीढ़िया में एक नवजात बालिका लेटी हुई थी, जिसको अज्ञात लोग मंदिर पर छोड़कर चले गए थे।
बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित
नवजात शिशु की जानकारी तत्काल छतरपुर SP अमित सांघी और ASP विक्रम सिंह को दी गई, जिनके आदेश पर शिशु को पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसे डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अपने आब्जर्वेशन में रखा हुआ है, जहां बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित है। वहीं अब यह बच्चा कौन और किसका है और कौन इसे छोड़कर गया है, इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच में जुटी हुई है।