Vice President will be in Varanasi today: Governor will welcome him, representatives of many countries

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को शहर में होंगे। वह बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल जाएंगे और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। देर शाम काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे, फिर दिल्ली लौट जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से दोपहर 2.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बाबतपुर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगी। वह दो बजे लखनऊ से एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी। कंपनी सचिवों के राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्यपाल भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी।

कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार पर होगा मंथन

कंपनी सचिवों के तीन दिवसीय अधिवेशन में शासन व तकनीक के जरिये सशक्त और सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। सात सत्र में कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार, नीतियों और रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानूनों में बदलाव की गुंजाइश की संभावना तलाशी जाएगी। इसमें कानून व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. राजीव मनी, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च के चेयर प्रोफेसर डॉ. सीए महापात्रा, नीति आयोग के पूर्व सचिव युवेंद्र माथुर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन प्रवीण कुमार गुप्ता भी हिस्सा लेंगे। केन्या, बांग्लादेश, यूके सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। 

छह एसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कमान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा की कमान छह पुलिस अधीक्षक संभालेंगे। पांच एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 78 सब इंस्पेक्टर और 300 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के अलावा चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान गंगा में तैनात रहेंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *