MP Election 2023: VD Sharma spoke on Congress Jai Veeru said- public knows both were declared thieves

प्रेस वार्ता में वीडी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने स्टेट मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है। जबकि कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटकाने का काम करती है। कांग्रेस भूल गई है कि “जय वीरू” घोषित चोर थे, अगर नाथ और दिग्विजय सिंह को ये पसंद है तो जनता बेहतर जानती है कि जय वीरू कौन थे। वहीं, खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी और उनकी बेटी के वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति पर चुनाव को ले जाना चाहती है। कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ है। जनता 17 तारीख को कांग्रेस को देख लेगी। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान बंद हो गई है। इन्हें राम मंदिर के पोस्टर लगने पर दर्द होता है। इन्हें बाबरी से प्रेम है तो ये उसके पोस्टर लगाएं। 

बाप बेटे को एक दूजे की चिंता

नकुलनाथ के शपथ में आमंत्रित करने वाले वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि पिता जी बेटे की चिंता कर रहे हैं बेटा उनकी चिंता कर रहा है। ये भ्रम पालकर चल रहे हैं। पहले दिग्विजय सिंह से पूछ लेना चाहिए कांग्रेस में कौन सीएम बनेगा। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दुर्धांत अपराधियों को टिकट दिया। हालांकि शर्मा नाम पूछने पर किसी का नाम नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि नाम सबके सामने हैं। भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं पर उन्होंने कहा कि सब भाजपा के साथ खड़े हैं। 

जल्द आएगा घोषणा पत्र

घोषणा पत्र से जुड़े सवाल पर शर्मा ने कहा कि हम जल्द घोषणा पत्र लायेगे। हम कोई फेंक पत्र नहीं लाते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस तो झूठा पत्र जारी करती है। हमारा घोषणा पत्र वही आयेगा जो वास्तविक होगा। राहुल गांधी के एमपी में कम दौरे होने पर उन्होंने कहा कि वे झूठे साबित हो गए हैं। उन्होंने एमपी की जनता को गुमरहा किया था। उनके चेहरे पर कालिख पुत गई है। कांग्रेस उनके हाथ में है ही नहीं। कांग्रेस टूट फूट की दुकान बन गई है। 

स्थापना दिवस पर दी बधाई

शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एमपी को देश का नंबर राज्य बनाने का संकल्प है। कई पैरामीटर में एमपी नंबर एक पर है। आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आ गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *