Aligarh exhibition will be held from 28 January to 22 February

अलीगढ़ नुमाइश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी नुमाइश के आयोजन की तारीख फाइनल हो गई है। इस बार नुमाइश 28 जनवरी से 22 फरवरी तक 26 दिन लगेगी। पहली बार नुमाइश में प्रदर्शनी के फण्ड से 51 निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह कराया जाएगा।

नुमाइश आयोजन के लिए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यकारिणी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अलीगढ़ नुमाइश का आयोजन 28 जनवरी से 22 फरवरी तक 26 दिनों के लिए किया जाएगा। निर्धन परिवार की 51 कन्याओं का विवाह किसी भी शुभ तिथि पर नुमाइश आयोजन की अवधि में नुमाइश फण्ड से कराया जाएगा। 

नुमाइश बैठक

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने फिजूल के कुछ खर्चों पर लगाम लगाते हुए कहा कि आज के डिजिटल जमाने में सभी के पास बेहतर गुणवत्तायुक्त मोबाइल होता ही है। ऐसे में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का कार्य करना फिजूल खर्च ही है। इस बार वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का कार्य नहीं कराया जाएगा। विभिन्न मंचों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। 

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मारिका का प्रकाशन नहीं होगा। खेलों को विशेष महत्व देते हुए गत वर्ष की भांति ही खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कोहिनूर एवं कृष्णांजलि मंच पर बड़े एवं अच्छे स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिल्पग्राम को विशेष तौर पर सजाने संवारने के लिए हस्तशिल्पियों को समय रहते आमंत्रित किया जाएगा।

नुमाइश आयोजन की बैठक में एडीएम सिटी एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट, सामान्य मंत्री एवं तहसीलदार सौरव यादव, सीओ अशोक सिंह, पीके तिवारी, सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय, एसीएम संजय मिश्रा, केबी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, कौशल कुमार, नुमाइश कार्यकारिणी सदस्य पंकज धीरज, गया प्रसाद गिर्राज, मुख्तार जैदी, मुबीन खान, विष्णु कुमार बंटी, डॉक्टर मुदस्सिर अली, पिंकी भाटिया, जावेद सईद, सरदार दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *