Nephew kills uncle by cutting him with a shovel in land dispute

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के रक्सा के एबदा गांव में परिवार के जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा पर फावड़े से हमला कर दिया। गंभीर चोट लग जाने से उनको मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां मंगलवार दोपहर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

एबदा गांव निवासी कालीचरण अपने बड़े लड़के महेश के पुत्र सुखनंदन के साथ रहते हैं। महेश की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी। इसके बाद कालीचरण ने अपने छोटे बेटे सुरेश राजपूत (49) के बजाय अपनी पूरी खेती-बाड़ी महेश के लड़के सुखनंदन को दे रखी थी। इस बात को लेकर सुरेश का अपने भतीजे के साथ विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है सुरेश सोमवार शाम करीब 4:30 बजे शराब पीकर घर आया। शराब के नशे में उसने सुखनंदन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज सुनकर सुखनंदन घर से बाहर निकल आया। गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी।

इसी बीच कालीचरण और सुखनंदन की पत्नी रागिनी भी बाहर आ गए। तीनों ने सुरेश की पिटाई शुरू कर दी। सुरेश भगता हुआ खेत तक पहुंचा। यहां सुखनंदन और रागिनी ने उसके ऊपर खेत में पड़े फावड़े से हमला कर दिया। सुरेश के सिर पर कई गंभीर चोट आई। लहुलूहान हाल में छोड़कर भाग निकले। परिजन सुरेश को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उधर, मारपीट में रागिनी को भी चोट आई। उसे मेडिकल में भर्ती कराया है। रक्सा इंस्पेक्टर अशोक उपाध्याय के मुताबिक अभी परिजनों की तहरीर नहीं मिली है।  तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *