
रिहान और आमीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चांद छुपा बादल में शरमा के मेरी जाना, आ जा रे आ जा चंदा, जब तक तू ना आएगा सजना के चेहरे को देखने ये मन तरसा जाएगा…हम दिल दे चुके सनम फिल्म का यह गाना करवा चौथ व्रत रखने वाली सुहागिनों की जुबां पर बुधवार को देर शाम सिर चढ़कर बोल रहा था। उनके दिल की यह इच्छा रात 8.41 बजे चांद निकलने पर पूरी हुई। इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने चांद का दीदार करने के बाद अपने जीवन साथी का दीदार किया। लखनऊ में रिवर फ्रंट गोमती नगर पुल के ऊपर रिहान और आमीन ने भी अपना करवा चौथ का व्रत खोला। व्रत खोलने के साथ ही आमीन ने रिहान की लंबी उम्र की दुआ मांगी।