
भाजपा नेता प्रभाशंकर वर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में अफीम बरामदगी व सौदेबाजी के मामले में नारकोटिक्स टीम और एसटीएफ के दीवान आदि के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वांछित बदायूं के भाजपा नेता प्रभाशंकर वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को भगोड़े दीवान जगवीर के बारे में भी सूचना मिली थी लेकिन वह फरार हो गया। इस प्रकरण में आरोपी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर के खिलाफ भी वारंट जारी है।
बदायूं के बिनावर थाने के नाई गांव निवासी भगवान देवी ने कोतवाली बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति अजयपाल वर्मा को अफीम रखने के फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। हाथ में पुड़िया पकड़ाकर 3.10 लाख रुपये मांगे गए। दो लाख वसूल भी लिए लेकिन बाद में कार्रवाई दिखा दी।
ये भी पढ़ें- Budaun Accident: स्कूल वैन में सवार थे 26 बच्चे…चार मासूमों समेत पांच की मौत; हादसे की जांच के लिए टीम गठित
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट
उन्होंने नारकोटिक्स टीम के इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, दरोगा विवेक उत्तम, नाई गांव निवासी भाजपा के तत्कालीन जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा और बरेली एसटीएफ के हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह यादव पर रिपोर्ट कराई थी। सीओ प्रथम श्वेता यादव ने विवेचना कर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। इसके बाद से आरोपी कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। कोर्ट ने भी अपराध को गंभीर मानकर इन्हें राहत नहीं दी।