
दवा का छिड़काव करने निकली महिला पार्षद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी की नगर पालिका का इस समय बुरा हाल है। नगर पालिका की अनदेखी के कारण शहर में फैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं हो रहे हैं। शहर की एक महिला पार्षद ने तो खुद डेंगू की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव शुरू किया है। कारण यह है कि नगर पालिका में इसके लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब महिला पार्षद को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है।
वार्ड 34 में 15 मामले सामने आए
शिवपुरी नगर पालिका की वार्ड क्रमांक-34 से कांग्रेस पार्षद शशि शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में डेंगू का कहर है। उन्होंने बताया कि वार्ड में डेंगू के करीब 15 मामले सामने आ चुके है और क्रम बढ़ता ही जा रहा है। नगरपालिका के एचओ और सीएमओ से कई बार वार्ड की साफ़ सफाई के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
खुद मशीन से कर रही हैं पार्षद छिड़काव
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक-34 की कांग्रेसी पार्षद ने नगर पालिका में सुनवाई न होने के चलते खुद ही अपने वार्ड में फैल रही डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। पार्षद का कहना है कि लगातार डेंगू के मरीज वार्ड में बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए नगर पालिका से मदद मांगी गई थी। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते वार्ड में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।