Ujjain Lokayukta arrested Sarpanch for taking bribe of Rs 20 thousand in agar malwa

आरोपी सरपंच बालूसिंह मालवीय।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उज्जैन लोकायुक्त ने आगर मालवा में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने यहां एक सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

उज्जैन लोकायुक्त के निरीक्षक बंसत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ी सुंडी गांव के रहने वाले अमर सिंह ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत अहीर बर्डिया के सरपंच बालूसिंह मालवीय प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं। सरपंच ने 50 हजार रुपये मांगे लेकिन कहते-सुनते 30 हजार में बात पक्की हो गई थी। मैं उन्हें पहले ही रिश्वत की पहली किश्त यानी 10 हजार रुपये दे चुका हूं। निरीक्षक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि हमने मामले की जांच की फिर जाल बिछा कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीड़ित ने सरपंच को बाकी के 20 हजार रुपये देने के बहाने बुलाया और जैसे ही सरपंच ने वह पैसे लिए हमने वैसे ही आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *