MP Elections 2023: Complaint in Election Commission for tarnishing the image of CM

सीएम शिवराज के खिलाफ जारी किया फर्जी वीडियो।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब करने के लिए एक कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर @ShadowSakshi पर अपलोड करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सदस्य और अधिवक्ता नवीन आहूजा ने भोपाल पुलिस आयुक्त को की है।

आहूजा ने लिखित शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो डाला गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल करने और भाजपा की जनहितैषी सरकार को बदनाम करने के लिए ये वीडियो अपलोड किया गया है। कूटरचित वीडियो में झूठे और असत्य तथ्यों को दिखाया गया है, जिससे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदनाम करने और छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

आहूजा ने कहा कि ये एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अकाउंट धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 120बी, 34 एवं आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत प्रकरण किए जाने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *