MP Election: FIR on BJP and BSP candidates Narendra Kushwaha Sanjeev Kushwaha, violation of code of conduct

BJP प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और BSP प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन भरने के लिए सोमवार को आखिरी दिन था। इसके लिए कई प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इनमें भिंड से वर्तमान विधायक और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल थे। भिंड विधानसभा से चुनाव लड़ रहे इन दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरे नगर में विशाल रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया था।

इन दोनों ही प्रत्याशियों के खिलाफ निर्वाचन मॉनिटरिंग टीम की ने देहात थाना क्षेत्र में आचार सहिंता का उल्लंघन पाए जाने पर थाने में FIR दर्ज कराई है। दर्ज कराए गए दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए भिंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था। उसी के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं।

बिना अनुमति खड़े किए थे 100 से अधिक प्रचार वाहन

आरोप है कि बीजेपी और बसपा के प्रत्याशियों ने भिंड में अलग-अलग मार्ग और समय पर रैली निकालने को लेकर अनुमति तो ली थी। लेकिन बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति के इन विशाल रैलियों के 100 से अधिक बैनर पोस्टर लगे प्रचार वाहन देहात थाना के आईटीआई कॉलेज के पास खड़े करा दिए गए थे, जो अचार सहिंता का सीधा उल्लंघन है। इन वाहनों के चलते लोगों को भी जाम और आवागमन की परेशानी के साथ निर्वाचन के लिए बनाए स्ट्रांग रूम के पास निर्वाचन कार्य में लगे लोगों को परेशानी हुई। ऐसे में जांच के बाद बीजेपी और बसपा प्रत्याशियों पर धारा 341 और 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हालांकि मामले में विधायक और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन उनका फोन बंद होने से संपर्क न हो सका। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह का फोन प्रचार में होने से उनके किसी समर्थक के पास था जिस वजह से बात नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होने की आधिकारिक पुष्टि की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें