
विजयवर्गीय और मैंदोला ने साथ में नामांकन दाखिल किया।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मैंदोला ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के साथ आय का ब्यौरा भी दिया। दी गई जानकारी के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय के पास पैतृक मकान के अलावा एक अन्य मकान है, जबकि पत्नी आशा विजयवर्गीय के पास बायपास की टाउनशीप में 17 हजार वर्गफीट का प्लाॅट है। जिसका बाजार मूल्य दस करोड़ 20 लाख है। मैंदोला के पास देवास के समीप छापरी गांव में दस एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 82 लाख रुपये है।
जानिए किसके पास क्या है
-कैलाश विजयवर्गीय के पास 94 हजार और पत्नी के पास 50 हजार नकद है।
-विजयवर्गीय के बैंक खाते में 22 लाख और पत्नी आशा के खाते में दस लाख रुपये है।
-विजयवर्गीय के पास 13 लाख और पत्नी के पास 39 लाख के गहने है।
-विजयवर्गीय के पास नंदानगर में 1.60 करोड़ का मकान है, जबकि पैतृक मकान में उनका आधा हिस्सा है। जिसकी कीमत 1.16 करोड़ है।
-पत्नी के पास बायपास की एक टाउनशिप में दस करोड़ 20 लाख की कीमत का प्लाॅट है।
-पत्नी पर 42 लाख रुपये का कर्ज है।
मैंदोला पर 29 लाख का होम लोन
-भाजपा उम्मीदवार रमेश मैंदोला के पास नकद 36 हजार रुपये है, जबकि बैंक में 7.31 लाख रुपये जमा है।
-बचत पत्र, एफडी में उन्होंने 3.99 लाख रुपये निवेश कर रखे है।
– उनके पास 20 ग्राम की सोने की चेन है।
-देवास के समीप एक गांव में 10 एकड़ जमीन है।
-मैंदोला पर 29 लाख का होम लोन भी है।
विजयवर्गीय के खिलाफ बंगाल में पांच केस दर्ज
विजयवर्गीय के खिलाफ बंगाल के पांच थानों में केस दर्ज है,जबकि रमेश मैंदोला पर उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लघंन का केस शिप्रा और सांवेर थाने में दर्ज है।