
MP Election 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 30 अक्तूबर तक 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें सबसे अधिक 41 उम्मीदवार भिंड जिले की अटेर सीट पर हैं। इसी तरह धार की गंधवानी सीट पर सिर्फ छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के 100 से अधिक बागियों ने भी चुनाव मैदान में दावा ठोंका है। दोनों पार्टियां अपने-अपने बागियों को पीछे हटने के लिए मान-मनौव्वल शुरू करेंगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख दो नवंबर है। उसके बाद अंतिम स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्तूबर को नामांकन के अंतिम दिन 2,489 अभ्यर्थियों ने 2,811 आवेदन प्रस्तुत किए। इसे मिलाकर अब तक कुल 3,832 अभ्यर्थियों ने 4,359 आवेदन प्रस्तुत किए हैं। निर्वाचन अधिकारी अब इन नामांकनों की जांच करेंगे। इसमें दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा। यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो नामांकन निरस्त हो जाएगा। इस वजह से कई उम्मीदवारों ने एक से ज्यादा आवेदन प्रस्तुत किए हैं। नामांकन फॉर्म की जांच के बाद उम्मीदवारों के पास नाम वापसी का विकल्प भी होगा।
भिंड जिले की अटेर सीट पर सबसे अधिक 41 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किए हैं। इसके अलावा भिंड सीट पर 35, गुना (अजा) सीट पर 32, सतना सीट पर 36 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। सबसे कम छह उम्मीदवार धार जिले की गंधवानी सीट पर सामने आए हैं। रतलाम ग्रामीण (अजजा), इंदौर-2 और खरगोन जिले की भीकनगांव (अजजा) सीट पर नौ, धार जिले की धरमपुरी (अजजा) और कुक्षी (अजजा), तथा मंडला की बिछिया (अजजा) सीटों पर सात-सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।