MP Election: Kamal Nath clarifies on displeasure with Digvijay; says there is no such thing, we are together

पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच सामने आ रहीं नाराजगी की खबरों पर मंगलवार को खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई दी। उन्होंने भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिस तरह की खबरें चल रही हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। दिल्ली में प्रियंका जी, राहुल जी और खड़गे जी के दौरे को लेकर बैठक हुई थी। इसमें हमने इन सभी नेताओं के दौरे और सभाओं को लेकर विचार-मंथन किया है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है।

‘सच्चाई आ रही समझ’

कांग्रेस में शामिल हो रहे भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी के बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। ये सब वे लोग हैं जो सच्चाई का साथ दे रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को मध्यप्रदेश की भावना समझ आ रही है। इसलिए वे चाहते हैं कि कांग्रेस में शामिल हों।

‘प्याज से आ रहे आंसू’

प्याज के बढ़ते दामों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्याज लोगों की आंखों में महंगाई के आंसू ला रही है। यह प्याज की महंगाई तो एक है। आज कौन सी महंगाई नहीं है प्रदेश में। इस महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *