MP election 2023: BJP reaches Election Commission with complaint against two Congress candidates

भारत निर्वाचन आयोग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के विधि विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया और मनोज शुक्ला पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इन दोनों ही प्रत्याशियों की शिकायत चुनाव आयोग में की है। 

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत में कहा चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने तय फॉर्मेट में संपत्ति का वितरण नहीं दिया है। उन्होंने नामांकन में कई कॉलम रिक्त रखे हैं। वहीं, नरेला से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला का नामांकन निरस्त करने की मांग भी बीजेपी ने की है। भाजपा का आरोप है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के शपथ पत्र में शासकीय देनदारियों और परिवार सहित जानकारी छिपाई गई हैं। 

अजय को मिला एक दिन का समय

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सीधी जिले चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथ-पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। आपत्ति में बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह द्वारा जमा किए गए शपथ-पत्र में स्वयं और पत्नी की अचल संपत्ति संबंधी बनावटी शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। कुछ कॉलम भी रिक्त रखे गए हैं। भाजपा की शिकायत के बाद चुरहट के निर्वाचन अधिकारी ने अजय सिंह से जवाब मांगा। अजय सिंह ने जवाब देने के लिए समय मांगा। निर्वाचन अधिकारी इस मामले में एक नवंबर को सुबह सुनवाई करेंगे।

मनोज पर करोड़ों का टैक्स बकाया

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने भोपाल जिले के नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के नामांकन पत्र को निरस्त किए जाने की मांग की है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत में बताया है कि मनोज शुक्ला ने शासकीय देनदारियों और परिवार की सही जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी है। मनोज शुक्ला पर आयकर विभाग की बकाया आयकर राशि 2,45,57,303 रुपये देना बकाया है। मनोज शुक्ला पर वाणिज्यिक कर विभाग का वैट टैक्स की राशि 7,67,84,857 रुपये बकाया है। मनोज शुक्ला ने अपने शपथ पत्र में दोनों शासकीय देनदारियों को छिपाया है और शासकीय बकाया देनदारी के शून्य बताया है, जबकि मनोज शुक्ला की ओर से शासन को राशि रुपये 10,13,42,160/-देना बकाया है। मनोज शुक्ला ने देनदारी संबंधी वास्तविक तथ्यों को छिपाया है और धोखाधड़ी की है। भाजपा ने नरेला के निर्वाच अधकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला का नामांकन निरस्त करने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *