MP Election 2023: Union Minister Amit Shah discussed with some rebels, Yadav will meet the rebels on Tuesday

इंदौर संभाग के बागियों से होगी वन टू वन चर्चा।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर संभाग में भाजपा के बागियों ने आधा दर्जन सीटों पर नामाकंन दाखिल कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने की कवायद भी शुरू हो गई है। कुछ नाराज नेताओंं को इंदौर भी बुलाया गया था।

बताते है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उनसे वन टू वन चर्चा की और नामांकन पत्र वापस लेने के लिए कहा। धार जिले से राजीव यादव और रंजना बघेल से उनकी मुलाकात हुई है। बुरहानपुर से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके पूर्व सांसद नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष चौहान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने बुरहानपुर में बड़ी रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। सभा में उन्होंने कहा कि या तो मैं जीतूंगा या वीरगति को प्राप्त हो जाऊंगा।

इंदौर आने वाले नाराज नेताओंं  में रंजना बघेल और यादव थे। शाह दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में थोड़ी देर के लिए आए थे। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। वहां भी उन्होंने ग्वालियर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली। उधर देपालपुर विधानसभा क्षेत्र मे भी बागी राजेंद्र चौधरी ने बड़ी रैली निकाल कर नामांकन पर्चा दाखिल किया।

बगावती तेवर दिखाने वाले नेता तलब

मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभाग स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बैठक प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव लेंगे। इंदौर संभाग के दस से ज्यादा नाराज नेताओंं को तलब किया गया गया है। इनमें कुछ तो नामांकन भी दाखिल कर चुके है। अब उनसे यादव वन टू वन चर्चा करेंगे और नामांकन फार्म वापस लेने के लिए कहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *